हरदा जिले के कलेक्टर से लेकर पटवारी तक सभी राजस्व अधिकारी बधाई के पात्र - कृषि मंत्री कमल पटेल*
कोरोना माहमारी के बावजूद मेरे कहने पर आबादी सर्वे में देश में दिलाया हरदा जिले को प्रथम स्थान
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा :- म.प्र कृषि मंत्री ओर हरदा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने सर्किट हाउस में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में जिले के कलेक्टर से लेकर समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आर.आई. ओर पटवारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने कोरोना माहमारी के बावजूद मेरे कहने पर हरदा जिले को आबादी सर्वे मामले में प्रथम स्थान दिलवाया। उन्होंने इसके लिए सभी राजस्व अधिकारियों ओर कर्मचारियों को बधाई दी।
इस दौरान उन्होंने जिले में स्थित समस्त शासकीय भूमियों जिसमें चरनोई भूमि, रास्ते, गोहा, कांकड एवं अन्य मद की भूमियों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। मंत्री श्री पटेल ने इसके साथ ही नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित की गई भूमि की जानकारी लेकर कहा कि रिक्त भूमि को वापस राजस्व विभाग में लिया जाकर विकास कार्यों के लिए आरक्षित किया जावे एवं इन भूमियों पर से भी अतिक्रमण हटाया जावें। कोरोना को लेकर जिलाप्रशासन तथा राजस्व अधिकारियों के कार्यों की भी प्रशंसा कृषि मंत्री द्वारा की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम सहित जिले के समस्त राजस्व अधिकारी ओर कर्मचारी उपस्थित थे।
Post a Comment