Header Ads

test

डबरा भितरवार पूर्व विधायक पंवार का कोरोना से निधन, पुराने जमाने की अभिनेत्री ललिता पंवार के थे भाई

डबरा:-


डबरा भितरवार कांग्रेस के पूर्व विधायक ब्रिगेडियर आदरणीय श्री नरसिंहराव पवार जी (बापू) का आज दु:खद निधन ग्वालियर कोठी  पर सुबह हुआ। वह कोरोना से पीड़ित थे।

 करियावटी भितरवार के निवासी श्री पवार जी सेना में ब्रिगेडियर थे और 1984 मे डबरा विधानसभा से विधायक चुने गए। पुत्र श्री महीपतराव पवार सेना में कर्नल थे। उनकी दो पुत्रियां और भाई डीआईजी रहे श्री आनंद राव पवार, भाई श्री शंकरराव कलेक्टर रहे। बहन  ललिता पवार जानीमानी फिल्म अभिनेत्री थी श्री पवार साहब सात बहन और दो भाईयों में सबसे छोटे थे। उनकी काम करने की शैली को जनता आज भी याद करती है। 

कोई टिप्पणी नहीं