मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान का होगा शुभारंभ हितग्राहियों को शिविर लगाकर लाभान्वित किया जाएगा
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा / कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने आज जिला पंचायत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मेरे निर्देश पर जिले में आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान चलाया गया था, जिसमें गरीब परिवारों की समस्याओं का आकलन किया गया था। अभियान के दौरान विधवा पेंशन, गरीबी रेखा कार्ड, आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पर्ची जैसी महत्वपूर्ण समस्या निकल कर सामने आई थी। इन समस्याओं का निराकरण हेतु हितग्राहियों को ग्राम स्तर पर मेरा ग्राम मेरा तीर्थ अभियान अंतर्गत शिविर लगाकर लाभान्वित किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 29 मई 2021 को खिरकिया विकासखंड के ग्राम पोखरनी से की जा रही है एवं 30 मई 2021 को हरदा विकासखंड के ग्राम मसनगांव में किया जाएगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री श्री पटेल ने कहा कि 5 जून 2021 को पर्यावरण दिवस पर जिले में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें कोरोना काल के दौरान मृत लोगों की स्मृति में पौधारोपण किया जाएगा। वृक्षारोपण कार्य में भूमि कटाव वाले स्थानों को प्राथमिकता दी जावे। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी, हरदा एवं खिरकिया को निर्देशित किया गया कि निरंतर रूप से राशन की दुकान का निरीक्षण करें एवं पात्र हितग्राही को राशन मिला है या नहीं इस संबंध में अवगत कराएं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी द्वारा बताया गया कि उन्होंने आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान अंतर्गत 1020 हितग्राहियों की समग्र आईडी, 1320 हितग्राही की खाद्यान्न पर्ची, 360 हितग्राहियों को पेंशन योजना, 690 हितग्राहियों को कर्मकार मंडल योजना, 1002 हितग्राहियों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि योजना से प्राथमिकता से लाभान्वित किया गया है
मुख्य कार्यपालन अधिकारी खिरकिया के द्वारा बताया गया कि 324 परिवारों का आधार कार्ड, 2864 हितग्राही का जाति प्रमाण पत्र, 3683 हितग्राहियों का मूल निवासी प्रमाणपत्र, 1998 परिवारों को कर्मकार मंडल योजना से प्राथमिकता से लाभान्वित किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरदा द्वारा बताया गया कि 4152 हितग्राहियों के आधार कार्ड, 5032 हितग्राही के मूल निवासी प्रमाण पत्र, 74 हितग्राहियों के विवाह कल्याण योजना, 3599 हितग्राहियों के कर्मकार मंडल योजना, 1165 हितग्राहियों के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र प्राथमिकता से लाभान्वित किया गया
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान की निरंतर समीक्षा की जाएगी एवं हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य कार्यपालन 9अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा, सीईओ जनपद टिमरनी श्री अशोक कुमार उईके, सीईओ जनपद हरदा सुश्री नीलम रैकवार, उपयंत्री सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment