उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण व्यवस्था किए जाने हेतु अधिकारी नियुक्त
शिवपुरी, 20 मई 2021:-
जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से कोविड-19 मापदण्डों के अनुसार खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराये जाने हेतु संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के सहकारिता विस्तार अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं कि नोडल अधिकारी एवं सहयोगी नोडल अधिकारी उचित मूल्य की दुकानों पर आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एवं कर्मचारी का कोविड टेस्ट आरएटी के माध्यम से करायेगें। उक्त व्यवस्था के दौरान संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आवश्यक सहयोग एवं समन्वय प्रदान करेंगे। संपूर्ण व्यवस्था की सतत निगरानी संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुनिश्चित करेंगे।
Post a Comment