Header Ads

test

जनमित्र केंद्रों पर बनेंगे कोविड सहायता केंद्र, निगमायुक्त ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्वालियर:-



मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार किल कोरोना-3 अभियान के तहत आम जनों की सुविधा के लिए नगर निगम के सभी जनमित्र केंद्रों पर कोविड सहायता केंद्र बनाए जा रहे हैं जिस की व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने जनमित्र केंद्र क्रमांक 11 p.h.e. कॉलोनी थाटीपुर का निरीक्षण किया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं को देखकर आवश्यक दिशा निर्देश अपर आयुक्त श्री संजय मेहता को दिए। 


निगम आयुक्त ने निर्देश दिए कि आम जनों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे कोविड सहायता केंद्रों पर आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अभियान के तहत प्रत्येक कोविड सहायता केंद्र पर स्थानीय नागरिकों की एक समिति का गठन भी किया जाएगा । इस अभियान के प्रति आम जनों को जागरूक भी किया जाना है।


कोई टिप्पणी नहीं