नेहरू युवा केन्द्र ,हरदा द्वारा वैक्सीनेशन एवं आयुष्मान कार्ड हेतु ग्राम नजरपुरा में किया गया सर्वेक्षण
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा - नेहरू युवा केन्द्र,हरदा द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी के नेतृत्व में कोरोना वालेंटियर्स द्वारा ग्राम नजरपुरा में कोरोना वैक्सीनशन एवं आयुष्मान कार्ड हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया तथा उनका सर्वेक्षण भी किया गया।
साथ ही ग्रामीणों की वैक्सीनेशन में होने वाली समस्याओं का निराकरण भी किया गया। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र,हरदा के स्वयंसेवकों की अलग अलग टीम बनाकर ग्राम का सर्वेक्षण किया गया,इस दौरान ग्राम सरपंच श्री शशिकांत किरार(वर्मा),अनिता पाण्डेय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र क्रमांक 3,भगतराम दायमा सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन, नेहा शर्मा कोरोना स्वयंसेवक दीपांशु राठौर, मयंक शर्मा,आरती भिलाला, कल्पना भिलाला, हेमलता मंडराई, पुरुषोत्तम झिंझोरे, निखिल चंद्रवंशी, ऋषभ गीते, अमन राठौर,आकाश भिलाला,पंकज पटवारे, सत्यम गौर आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
Post a Comment