Header Ads

test

निकम्मा कहने पर पति ने की पत्नी की धारदार हथियार से हत्या की हंडिया थाना क्षेत्र का मामला

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-


 जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के खेड़ा में कोरोना काल मे फुर्सत में बैठे रहने वाले पति को पत्नी द्वारा काम धंधा कहने की बात  इतनी नागवार गुजरी कि उसने दराती से हत्या कर दी घटना गुरुवार आधी रात को हंडिया थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव में हुई  हंडिया थाना प्रभारी ने बताया कि कोकिला 22 बर्ष अपने पति राहुल के साथ गांव में रहती थी परिवार के अन्य सदस्य भी आसपास निवास करते हैं गुरुवार रात 2:30 से 3:00 के बीच पति-पत्नी में विवाद हुआ था


इस दौरान राहुल ने कोकिला के गले पर दराती से हमला कर दिया उसने महिला का एक हाथ भी मरोड़ कर तोड़ दिया पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी राहुल अपने 6 महीने के बेटे को लेकर मां के पास गया और घटना की जानकारी दी बेटे को वहीं छोड़कर फरार हो गया आरोपी की मां ने मृतिका के मायके वालों को घटना की सूचना दी इसके बाद वे चिराखान गांव से वहां पहुंचे मायके वालों द्वारा हत्या की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई सूचना मिलने पर टीआई सरियाम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा टीआई सरियाम ने बताया की आरोपी की मां और मायके वालों के मुताबिक राहुल कामकाज नहीं करता है इसी बात पर उनमें भी विवाद हो चुका है घटना के बाद आरोपी फरार हो गया उसकी तलाश की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं