महंगाई जारी, इंजेक्षन की कालाबाजारी मप्र में लूटखसोट जारी
बीच भंवर में फंसी है जनता बेचारीः डाॅ. देवेन्द्र शर्मा
कंाग्रेस की भाजपा से टकराने की है तैयारी
ग्वालियर 26 मई। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा एवं ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अषोक सिंह, मप्र शासन के पूर्व मंत्री विधायक लाखन सिंह यादव, विधायक प्रवीण पाठक, विधायक सतीष सिकरवार, विधायक सुरेष राजे, प्रदेष महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में आज महानगर की 12 ब्लाॅक कांग्रेस कमेटीयों द्वारा महंगाई बढ़ाने वाली, कोरोना मरीजो के मौंत के आकड़े छिपाने वाली, इंजेक्षन की कालाबाजारी कराने वाली, अस्पतालांे मे ंलूटखसोट मचाने वाली राजनैतिक बदले की भावना से मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पर प्रकरण दर्ज कराने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ 12 स्थानो पर पुतले दहन किए गए।
ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेष खान, मुनेन्द्र भदोरिया, अतुल जेन, विनोदी जेन, सुनील श्रीवास पप्पू, प्रेम सिंह नेताजी, राकेष गुर्जर, संतोष शर्मा, कैलाष चावला, राजेष बाबू, अब्दुल हमीद पप्पू के नेतृत्व में आज महानगर के 12 ब्लाॅको में विभिन्न स्थानो पर मंहगाई बढ़ाने वाली मौत का आकड़ा छिपाने वाली, इंजेक्षन की कालाबाजारी करने वाली, अस्पतालों में लूटखसोट करने वाली, बदले की भावना से मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी पर एफआईआर दर्ज कराने वाली भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री षिवराज ंिसह चैहान का पुतला दहन करते हुए कहा कि लोकतंत्र में तानाषाही करते हुए संवैधानिक मर्यादांओ का उल्लघंन सरकार कर रही है,
लोकतंत्र में अपनी अभिव्यक्ति करना हर राजनैतिक दल, हर नागरिक का अधिकार है लेकिन भाजपा सरकार सत्ता हथियाने के बाद मप्र की जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रही है कांग्रेस जनता को मझधार मंे नही छोड़ सकती है, अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाइ्र्र है।
पुतला दहन करने वालो में पूर्व अध्यक्ष चन्द्रमोहन नागोरी, कार्यकारी अध्यक्ष वीर सिंह तौमर, शील खत्री, हमीद खां उस्मानी, विनोद यादव माठू, बाबू लाल चैरसिया, संजीव दीक्षित, सुरेष कुषवाह, तारिक खान, गगन मोदी, गोरव शर्मा, राकेष मोदी, सोनू जायसवाल, प्रेमनारायाण यादव, सत्यभान सिंह चैहान, नाजिम खान, सुरेष पाल, राकेष शर्मा, शंकर पाॅल, राजेन्द्र शर्मा, रामेष्वर दयाल, कपिल पाल, श्याम सुदंर श्रीवास्तव, चंचल भोंड, बृजेष शुक्ला, रूपेष दुबे, जीतू राणा, दषरथ सिंह, विकास उपाध्याय, प्रेमप्रकाष गुप्ता, वीरेन्द्र यादव, सुरेष मंडेलिया, अषोक छत्रसाल, दीपक नार्वे, फूलचंद लीडर, जगन्नाथ सखवार, राहुल बाथम, नवल वाल्मिक, अमन लक्षकार, चंदन राठौर, राकेष सोलंकी, राहुल जाटव, मुकेष भिलवार, सुनील सरल, रामेष्वर नागर, नंदू सिसोदिया, बहाुदर शाक्य, अजीत गोस्वमी, बृजमोहन दिवाकर, बेटू खंडेलवाल, अरविंद जलौरिया, डाॅ मथुरिया, आदित्य सेंगर, अष्वनी अगरैया, विनय वर्मा, अषोक सुमन, राकेष परिहार, गोरी विग्नेष, आलीम खान, जितेन्द्र भदोरिया, दिलीप तौमर, शमषेर अली, शरद सारस्वत आदि सम्मलित थे।
Post a Comment