हरदा में पोस्ट कोविड वार्ड का लोकर्पण,कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा को दी एक और सौगात।
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा । कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज हरदा में कोविड के बाद आने वाली दूसरी बीमारियों से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में 11बेड के पोस्ट कोविड वार्ड का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि कोविड से ठीक हो जाने के बाद कई दूसरी बीमारियां भी लोगो को घेर रही है । जिससे निपटने के लिए हरदा जिला अस्पताल में अलग से कोविड वार्ड खोला गया है इस वार्ड में ब्लैक फंगस और अन्य बीमारियों का इलाज किया जाएगा। मंत्री पटेल ने कहा कि माननीय मुख्यमंन्त्री शिवराज सिंह जी ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, इंदौर ,रीवां और ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस का इलाज निःशुल्क किया जाएगा। मंत्री पटेल ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए नियमो का पालन करने की अपील भी की।
Post a Comment