Header Ads

test

जंगल कटाई के विरोध में आया अभा विश्नोई युवा संगठन

पीएम, सीएम व राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट



हरदा / छतरपुर जिले के बक्स्वाहा क्षेत्र में शासन द्वारा जंगल कटाई का जो आदेश पारित किया गया है, इसको लेकर अखिल भारतीय विश्नोई युवा संगठन ने विरोध दर्ज कराया है | संगठन ने आज खातेगाँव, हरदा एवं खंडवा तीनों जगह प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा | प्रदेश मीडिया प्रभारी ईश्वर विश्नोई स्याग ने ज्ञापन में उल्लेखित मुख्य बिंदुओं पर जानकारी देते हुए बताया कि "मप्र के छतरपुर जिले के बक्स्वाहा क्षेत्र में सघन पर्यावरणीय क्षेत्र है, जिनमें से 2.15 लाख पेड़ों की कटाई के लिए सरकार द्वारा विनाशकारी आदेश दिया गया है | अखिल भारतीय विश्नोई युवा संगठन, मप्र सरकार के इस निर्णय का विरोध दर्ज कराते हुए आपसे अपील करता है कि इस पर तत्काल रोक लगाई जाए | सरकार द्वारा इसके पीछे दलील दी जा रही है कि यहाँ बंदर हीरा प्रोजेक्ट के तहत हीरे की खदान की तलाश की जाएगी | हीरों की खोज में 2.15 लाख हरे भरे पेड़ों से आच्छादित जंगल को नष्ट कर देना कहाँ तक उचित है ? कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के कारण लाखों लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा | ऐसे में देशभर में लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक हुए हैं लेकिन सरकार का ये कार्य बेहद निराशाजनक है | एक तरफ प्रदेश के मुखिया प्रतिवर्ष बारीश के मौसम में करोड़ो रूपए खर्च कर वृक्ष लगाओ अभियान चलाते हैं | दूसरी ओर इस तरह का कार्य करके वर्षों से पले पर्यावरण को नष्ट किया जा रहा है | मनुष्य के जीवन में एक पेड़ भी अमूल्य होता है और यहाँ एक साथ 2.15 लाख पेड़ काटकर दशकों की पीड़ी के साथ अन्याय किया जा रहा है | क्या मप्र सरकार छतरपुर को रेगिस्तान बनाना चाहती है ?"

विश्नोई समाज स्वर्गीय माँ अमृतादेवी विश्नोई के वंशज हैं, जिनके नेतृत्व में 363 विश्नोई नर नारियों ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी लेकिन पेड़ नही कटने दिए | सन 1730 में राजस्थान के जोधपुर जिले में हुई इस घटना से हम सब भलिभाँति परिचित हैं |" अत: इस ज्ञापन के माध्यम से अखिल भारतीय विश्नोई युवा संगठन संपूर्ण विश्नोई समाज की ओर से इस कदम का पुरजोर विरोध करता है और आपसे माँग करता है कि तत्काल इस फैसले पर रोक लगाकर इसे निरस्त किया जाए | ऐसा ना होने की स्थिति में समाज व समाज के विभिन्न अनुषांगिक संगठनों द्वारा देशभर में इसके खिलाफ विरोध दर्ज कराया जाएगा |

हरदा जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देते समय युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुहागमल बिश्नोई, संगठन मंत्री बृजलाल बिश्नोई, हरदा जिला अध्यक्ष भजनलाल बिश्नोई, लेखक धर्मवीर बिश्नोई, सतीश बिश्नोई, अवध बिश्नोई, कोमलराम विश्नोई, मुकेश पंवार, अनिल बिश्नोई, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक बिश्नोई, हेमंत एवं अन्य पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं