दबंगो की चलती के आगे गरीब किसान के मूंग की खड़ी फसल में से ट्रेक्टर ट्रॉली निकाल कर फसल को नुकसान पहुंचाई गई
समझाने पर जाती सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौच करने लगे
हरदा:-अनिल मलहारे
ग्राम पानतलाई के महेश कुमार रामकुचे के खेत में मूंग की खड़ी फसल में से राजेश उर्फ गोलू पिता रामसुरेश गौर रामसुरेश पिता छोटेलाल गौर ने ट्रैक्टर ट्राली निकालकर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से महेश कुमार रामकुचे ने बताया कि मेरे खेत कि मेड़ पर शासन की योजना मनरेगा योजना से लगाए गए सागौन के पौधों को तोड़े जाने पर मना करने पर जाति सूचक शब्दों का उपयोग कर बाद विवाद करने लगा
क्या है मामला दरसल बात यह है कि ग्राम पानतलाई के निवासी महेश पिता जागेश्वर जाति कतिया ने रहटगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरी सवा तीन एकड़ जमीन ग्राम पंचायत पानतलाई में है जिस पर मैं किसानी कर अपने परिवार का गुजर बसर करता हू। मेरी जमीन के आगे भाग में लगी आरोपीगण की जमीन है। विगत दो तीन दिनों से आरोपीगण अपनी दबंगई दिखाते हुए मेरी पकी हुई मूंग की खड़ी फसल को रौंदते हुए अपना ट्रैक्टर ट्राली एवं थ्रेसर निकाल कर ले गए। साथ ही वह मूंग की फसल पर लगातार दो तीन दिनों से रौंदते हुए ट्रैक्टर ट्राली निकाल रहे है। जिसमें शासन की योजना मनरेगा योजना से मेड़ पर वृक्षरोपण कार्य किया था उक्त सागौन के पौधों को भी नष्ट कर दिया गया है। मैं हृदय रोग से पीड़ित व्यक्ति हूं और आरोपीगणों के द्वारा मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। पूर्व में भी इनके द्वारा मुझे शासकीय नहर से मेरे खेत तक सिंचित किए जाने हेतु पानी लेे जाने से इनके द्वारा रोका गया था। कई बार किसान महेश कुमार ने निवेदन भी किया एंव समझाया की मेरे साथ ऐसा अन्याय मत करो।लेकिन वह कह रहे है समझने पर कहते है कि हम निकालेंगे तुम जो करते बने कर लो । पैसे वाले प्रभावशाली व्यक्ति है कभी भी मुझ गरीब किसान के साथ कुछ वारदात कर सकते है। ऐसी स्थिति में थाना रहटगांव में न्याय की गुहार लगाई मुझ गरीब के पास न्याय प्राप्त करने श्रीमान के अलावा अन्य कोई सहारा नहीं है। क्यूंकि वह लोग मारने की धमकी दे रहे है कि हम पैसा बहा देंगे और तुम्हारे खेत से रास्ता निकालेंगे। मेरे द्वारा समझाने पर यह लोग मुझे जाति सूचक शब्दों का उपयोग कर गाली गलौच कर अपमानित करते है पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत कर उक्त सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करने की इन लोगों से मेरी तथा मेरे परिवार के लोगों कि सुरक्षा की उचित कार्यवाही करने की मांग की
Post a Comment