जिला चिकित्सालय में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस डे का हुआ आयोजन
हरदा से अनिल मल्हारे
हरदा:- कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में जिला चिकित्सालय हरदा में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस डे मनाया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्टॉफ नर्सों के मरीजों के प्रति किये जा रहे सेवा कार्यों को प्रोत्साहित व सराहना करते हुये इस खास और कर्तव्य एवं गौरव दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें दी। कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी ने नर्सिंग स्टॉफ के सेवा भाव की प्रशंसा करते हुये कहा कि हमारी 18 नर्सेस कोविड पॉजिटिव होने के 14 दिन बाद से ही पूर्ण श्रद्धा व सेवा से कार्य पर वापस आ गयी और मरीजों की दिन रात सेवा कर रही है। इनसे अन्य स्टॉफ को भी प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ शिरीष रघुवंशी, आरएमओ डॉ अशोक वर्मा, डॉ मनीष शर्मा, डॉ मोनू चौरे, स्टाफ नर्सेस कार्यालय इन स्टाफ मौजूद रहा।
Post a Comment