आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्यवाही
₹64000 मूल्य की देसी विदेशी मदिरा जप्त
हरदा से अनिल मल्हारे
हरदा:-
जिले में किल कोराना कर्फ्यू के दौरान अवैध मदिरा तस्करी की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशन में 10 मई, 2021 को सहायक आबकारी आयुक्त श्री माधुसिंह भयडिया के मार्गदर्शन एवं कन्ट्रोलर श्री के.सी. चौहान सहायक आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम वृत हरदा प्रभारी सुश्री दीपिका वाईकर एवं वृत टिमरनी प्रभारी श्री कर्मेन्द्र सॉवलें द्वारा सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर ग्राम गहाल स्थित असलम के ढाबे पर दबीश देकर, 02 पेटी देशी मदिरा प्लेन पाव ( 200 एम. एल. ) में 02 पेटी विदेशी मदिरा मेकडॉवल नंम्बर-1 पाव में, 04 पेटी ऑफिसर च्वाईस पाव में, तथा 01 पेटी बीयर की कुल 09 पेटियों में 80 बल्क लीटर अवैध देशी / विदेशी मदिरा एवं बीयर की जप्त कर, आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 ( 1 ) 34 (2) के तहत एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही की दौरान जप्त की गई, अवैध देशी / विदेशी मदिरा एव बीयर का अनुमानित बाजार मूल्य रू. 64,170 /- आंका गया है।
कार्यवाही के दौरान असलम के ढाबे का संचालक / आरोपी मौके से अंधेरा का फायदा उठाकर कार्यवाही स्थल ग्राम गहाल असलम के ढाबे से भाग गया, जिसका पीछा किया गया, मगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। आरोपी को गिरफ्तार करने कार्यवाही तेज कर दी गई है। साथ ही जिले में इसी प्रकार कार्यवाही यथावत जारी रहेगी। कार्यवाही में नगर सैनिक श्री सुनिल नायर तथा श्री मुकेश यादव का सक्रिय एवं सराहनीय सहयोग रहा।
Post a Comment