सेन समाज के वैक्सीनेशन शिविर में 350 लोगों को लगा टीका
शिवपुरी (रिंकू सेन) :-
सेन जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में सेन समाज द्वारा शहर के केला माता मंदिर पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। प्रेस नोट के माध्यम से मीडिया प्रभारी रिंकू सेन ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सुबह 9 बजे से हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम व केश शिल्पी अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष ब्रह्मानंद सेन, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नवनीत सेन, युवा सेन समाज जिला अध्यक्ष ललित श्रीवास, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमनी, पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष केपी परमार रूप से उपस्थित हुये सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा सेन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर में सेवा देने वाली नर्स प्रियंका भार्गव और दीपा शाक्य एनसीसी क्रेडिट स्नेह सेन, जितेंद्र कुशवाह युवाओं का सम्मान किया।
आगे रिंकू सेन ने बताया कि वैक्सीनेशन शिविर में शहर के युवाओं में वैक्सीन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया इस वैक्सीनेशन कैंप में 350 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इस मौके पर भारतीय सेन समाज के विवेक सेन, मुकुल सेन, आशीष सेन, मयंक सेन, महेश सविता, महेंद्र सेन, नरेश ओझा विभाग संयोजक बजरंग दल, विनोद पुरी जी गोस्वामी बजरंग दल आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment