Header Ads

test

दीनदयाल रसोई में एक अप्रैल से अब तक 12 लाख से अधिक लोगों ने किया भोजन

 ग्वालियर 22 मई 2021:-



दीनदयाल रसोई केंद्रों में एक अप्रैल से 21 मई तक 12 लाख 75 हज़ार 213 जरूरतमंद  लोगों को भोजन कराया जा चुका है। और यह क्रम लगातार जारी है। गौरतलब है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को रसोई केंद्रों का संचालन बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए थे।

भोपाल में संचालित रसोई केंद्रों में एक लाख 90 हजार 266, ग्वालियर में एक लाख 35 हजार 193, जबलपुर में 97 हजार 275, इंदौर में 92 हजार 630, रीवा में 84 हजार 945, सागर में 60 हजार 178, मुरैना में 68 हजार 910, छिंदवाड़ा में 92 हजार 556, खरगोन में 64 हजार 669, सतना में 68 हजार 398 और उज्जैन में 41 हजार 928 लोगों को भोजन कराया गया है । इसी तरह अन्य जिलों में संचालित रसोई केंद्रों में भी सस्ती दर पर जरूरतमंदों को भोजन कराया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं