गांव में दहषत फैलाने व गंभीर अपराध को अंजाम देने बका के साथ युवक गिरफतार
डबरा (बेलगड़ा)मदन झा
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरसी में एक युवक को अपने साथ धारदार बका गांव में दहशत फैलाने व किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की फिराक से लिए घूमने की सूचना मुखबिरतंत्र से पुलिस को मिली तब पुलिस ने अपने दलबल के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया और पुलिस छानबीन में युवक के पास से एक धारदार बका जप्त किया गया तथा पुलिस पूछतांछ में युवक ने अपनी पहचान सोनू पुत्र चेनसिंह उम्र 26 वर्ष निवासी हरसी के रूप में हुई। तब युवक के खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत् मामला दर्ज कर लिया है ।
Post a Comment