Header Ads

test

सुक्ष्म रूप में होगा श्री बांके बिहारी सेवा समिति का भंडारा -सामान्य स्थिति होने पर काराया जाएगा विशाल भण्डारे का आयोजन

 


शिवपुरी ब्यूरो। श्री बांके बिहारी सेवा समिति का चतुर्थ विशाल भंडारा 23-24 अप्रैल को आयोजित होने जा रहा था, जिसका कोविड-19 महामारी के चलते लगाए गए लॉक डाउन के कारण स्थागित कर दिया गया हैं। यह चतुर्थ विशाल भंडारा कोविड 19 की सामान्य स्थिति होने पर किया।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी संस्था के अध्यक्ष कृष्णवल्लभ मुदगल एवं अनिल गुप्ता, राजकुमार शर्मा जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल ही में मथुरा वृन्दावन एवं गोवर्धन धाम को उ.प्र. प्रशासन द्वारा पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया गया हैं इस कारण संस्था के सदस्यों को जिसकी स्वीकृति न मिलने के कारण किशोरी धाम रोटी वाले बाबा के आश्रम पर 23 तारीख को साधु संत को सुक्ष्म रूप से समिति की ओर से फरार एवं 24 तारीख द्वादशी को संत भोजन एवं ब्राह्मण भोजन श्री बांके बिहारी सेवा समिति के द्वारा कराया जाएगा यह समिति के लोगों ने निर्णय लिया गया है। विशाल भण्डार आगे सामन्य स्थिति होने पर कराया जाएगा। जिसकी तिथि बाद में समिति के द्वारा घोषित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं