कोविड- प्रभावितों को आइसोलेशन हेतु शासकीय भवनों को कोविड केयर सेंटर बनाया
करैरा (शिवपुरी):-
अनुविभागीय अधिकारी अंकुर रवि गुप्ता ने कोविड- प्रभावितों को आइसोलेशन करने हेतु अनु विभाग करेरा में शासकीय भवनों को कोविड- केयर सेंटर घोषित किया गया है। उनमें करेरा क्षेत्र के लिए शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास करेरा एवं शासकीय उत्कृष्ट छात्रावास दिनारा तथा नरवर में अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास नरवर को कोविड-केयर सेंटर घोषित किया गया है। उक्त कोविड- सेंटर पर अधिकारियों को भी व्यवस्था हेतु तैनात किया गया है। बीएमओ करेरा व नरवर अपने क्षेत्र के कोविड- सेंटर के प्रभारी रहेंगे। इन सेंटरों पर साफ सफाई व प्रभावितों को भोजन आदि की समुचित व्यवस्था हेतु अधिकारी- कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं।
Post a Comment