कुशवाह मोहल्ला बना जुआरियों का अड्डा
-इन युवकों की करतूतों से परेशान हैं विद्यालय जाने बाली बच्चियां
शिवपुरी ब्यूरो। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरानी शिवपुरी स्थित कुशवाह मोहल्ले में इन दिनों जुआरियों का अड्डा बन गया हैं। जिससे स्थानीय नागरिक काफी परेशान बने हुए हैं। जबकि वहां स्थित एक अशासकीय विद्यालय भी संचालित होता है। इतना ही नहीं इन युवकों की करतूतों के कारण विद्यालय जाने वाली बच्चियां भी काफी परेशान बनी हुई हैं।
जिसके ग्राउण्ड पर रात्रि के समय सट्टा क्रिकेट मैच खेला जाता हैं। हार जीत के बाद भी जब स्थिति लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाती हैं। जिसके शोरगुल के कारण स्थानीय नागरिक भी काफी परेशान बने हुए हैं। इतना ही नहीं इन युवकों द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन करके गलत कृत्यों तक भी उतर आते हैं। बताया जाता है कि यह शरारती युवक कहीं और के नहीं स्थानीय निवासी हैं। जागरूक नागरिकों ने पुलिस प्रशासन गुहार लगाई है कि इन युवकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर शांति स्थापित कराने में नागरिकों की मदद करें।
Post a Comment