श्रद्धालुओं की आस्था एवं श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए करीला माता के होंगे आॅनलाईन दर्शन
शिवपुरी, 31 मार्च 2021
कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस बार शासन द्वारा करीला मेला स्थगित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की आस्था एवं श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु मां जानकी मैया के ऑनलाइन दर्शन जिले की वेबसाइट https://ashoknagar.nic.in/ अथवा यूट्यूब लिंक https://www.youtube.com/channel/UCSc7GSW2Mp8aOYZ__eMYg1g/live पर क्लिक कर दर्शन कर सकते हैं।
Post a Comment