ग्वालियर के समग्र विकास के लिये चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं कैट जैसी संस्थाओं का सहयोग जरूरी
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश
चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं कैट के पदाधिकारियों से संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने की चर्चा
ग्वालियर 09 अप्रैल 2021/ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत सभी शहरों का समग्र विकास करने के लिये पाँच वर्षीय प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के तहत प्रथम वर्ष में किए जाने वाले कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इसके साथ ही तीन वर्ष और पाँच वर्षों में शहर विकास की जिन परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जायेगा। उनका प्रावधान किया गया है। विकास योजनाओं को पूर्ण करने में चेम्बर ऑफ कॉमर्स तथा कैट जैसी संस्थाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने शुक्रवार को मोतीमहल में चेम्बर ऑफ कॉमर्स तथा कैट संस्था के पदाधिकारियों से शहर विकास के संबंध में चर्चा की। चर्चा के दौरान चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री विजय गोयल, मानसेवी सचिव श्री प्रवीण अग्रवाल और कैट संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष श्री रवि गुप्ता, जिला संयोजक श्री दीपक पमनानी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ ही नगर निगम के अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने चर्चा के दौरान कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम वर्तमान समय की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कार्य में चेम्बर ऑफ कॉमर्स तथा कैट का सहयोग मिल रहा है। सभी व्यापारियों के माध्यम से भी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम प्रभावी रूप से की जा रही है। आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि कोविड के साथ-साथ हमें आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की अवधारणा को भी साकार करना है। इस कार्य में भी दोनों संस्थाओं का सहयोग महत्वपूर्ण है। सभी के सहयोग से ही विकास परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सकता है।
संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने कहा कि ग्वालियर के समग्र विकास के लिये जो परियोजनायें पूर्व में ग्वालियर में स्वीकृत हुई हैं। उनके बेहतर क्रियान्वयन पर भी हमें विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में आईटी पार्क, रेडीमेड गारमेंट पार्क, स्टोन पार्क, प्लास्टिक पार्क, जैसी महत्वपूर्ण परियोजनायें हैं। इन परियोजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो, इसमें चेम्बर ऑफ कॉमर्स और कैट अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करे।
संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने यह भी कहा कि व्यापारियों के हित के लिये प्रदेश सरकार और प्रशासन सदैव तत्पर है। व्यापारियों को भी आगे बढ़कर ऐसी परियोजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित किए गए माधव प्लाजा में दुकानों के आवंटन में व्यापारियों की समस्याओं का निदान किया गया है। इसके साथ ही माधव प्लाजा में शीघ्र ही मल्टीप्लेक्स निर्माण के रास्ते भी खुल जायेंगे। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के माध्यम से गाँधी मार्केट के निर्माण का कार्य भी तत्परता से किया जायेगा। ग्वालियर की महत्वपूर्ण परियोजना विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा के विकास के लिये भी शासन स्तर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी साडा के पद पर भी नियुक्ति हो गई है। लोहामण्डी के लिये भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जिनका निदान शीघ्र हो जायेगा।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री विजय गोयल एवं मानसेवी सचिव श्री प्रवीण अग्रवाल ने चर्चा के दौरान कहा कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स व्यापारियों के हित में और शहर के विकास के लिये सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि शहर विकास के लिये जो महत्वपूर्ण परियोजनायें हैं उनमें किस प्रकार से और विकास किया जा सकता है इसके लिये चेम्बर ऑफ कॉमर्स परियोजनावार प्लान तैयार करेगा। इस प्लान में व्यापारियों और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई हो, इस पर भी चरणबद्ध कार्यक्रम तैयार किया जायेगा।
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम, जन जागृति और टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में भी चेम्बर ऑफ कॉमर्स अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स में टीकाकरण का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है। व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्यत: पहनने की अपील चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा निरंतर की जा रही है।
कैट संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन ने चर्चा के दौरान बताया कि शहर विकास की हर परियोजना में कैट का पूरा सहयोग शासन और प्रशासन के साथ है। संस्था के सभी सदस्य शहर विकास के लिये हर संभव प्रयास करेंगे। व्यापारियों से चर्चा के लिये भी कैट का हर सदस्य कार्य करेगा। कैट के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन ने यह भी आश्वस्त किया कि व्यापारियों के विभिन्न समूह के साथ बैठकर शहर विकास के लिये विचार-विमर्श कर उनके विचारों पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी शीघ्र कैट के माध्यम से प्रशासन को सौंपी जायेगी।
उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण में भी कैट द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सहयोग से कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और टीकाकरण के कार्य में की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।
Post a Comment