स्थानीय न्यायालय में शनिवार केा जिला न्यायाधीश के आदेश पर लगा वैक्सीनेशन शिविर
कोविड का खतरा बड़ा अभिभाषक व न्यायालय के कर्मचारियों ने लगवाई वैक्सीन
डबरा (भितरवार)मदन झा
देशभर में फैली वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 का वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। इसे जारी रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय न्यायालय में कोरोना का टीकाकरण करने के लिए शनिवार केा विशेष शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अभिभाषक और न्यायालय के कर्मचारियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। जिला न्यायाधीश के आदेशानुसार शनिवार को स्थानीय न्यायालय परिसर में कोरोना का टीकाकरण करने के लिए एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 45 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र वाले अभिभाषक एवं न्यायालय के कर्मचारीयों ने बढ़चढ़कर भाग लेकर वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वेक्सीनेशन के दौरान न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी एवं अभिभाषकों के परिजन भी कोरोना का टीका लगवाने के लिए पहुँचे। उक्त शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलाया गया। विशेष वेक्सीनेशन शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों ने 30 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। वहीं विशेष वेक्सीनेशन शिविर में मौजूद रहे न्यायाधीश दीपक चैधरी, न्यायाधीश मनीष पारिख ने पिछले दिनों लगवाई वेक्सीन की दोनों डोज की चर्चा कर टीकाकरण कराने पहुँचे अभिभाषक एवं न्यायालय के कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।
Post a Comment