Header Ads

test

संधारण कार्य के चलते क्षेत्र में विद्युत सप्लाई शनिवार को रहेगी बंद

 डबरा:-मदन झा



नगर में शनिवार को विद्युत विभाग द्वारा 33 केवी जेल रोड व टेकनपुर फीडर पर संधारण कार्य किया जाना है जिसको लेकर 11 केवी फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में विद्युत सप्लाई सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक बंद रहेगी। 


      उक्त फीडर के अंतर्गत आने वाले 11 केवी फीडर में मगरौरा, जवाहर गंज, खैरी ,डबरा गांव ,पिछोर तिराहा , सूर्य नगर दीदार कॉलोनी फीडर के अंतर्गत डबरा गांव जेल ,दर्शन कॉलोनी ,सिरोही रोड ,बरोठा रोड, गौतम विहार, जवाहर कॉलोनी, डबरा गांव, अंबेडकर कॉलोनी, पिछोर तिराहा, अयोध्या कॉलोनी ,जेल रोड, मीट मार्केट, गुप्ता पूरा महावीर पुरा, जवाहर गंज दीवार कॉलोनी रघु नगर सूर्य नगर प्रभावित रहेंगें ।

कोई टिप्पणी नहीं