Header Ads

test

भाजपा सरकार ने की तैयारी लाॅकडाउन लगाने की फिर आई बारी महंगाई से त्रस्त है जनता सारीः डाॅ. देवेन्द्र शर्मा




ग्वालियर 8 अप्रेल।

 शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी 1 के वार्ड 1, बोहड़ापुर, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गोला का मंदिर द्वारा 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 18 महाराजा काॅम्पलेक्स डी डी नगर, 17 दक्षिण विधानसभा क्षेत्र राम मंदिर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा वार्ड 34 छप्परवाला पुल पर भाजपा केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस, पेट्रोल डीजल के बढ़ाए गए मूल्य वृद्धि एवं मप्र भाजपा सरकार द्वारा लगाए गए अत्याधिक टेक्स के विरोध में हस्ताक्षर अभियान एवं भाजपा सरकार का पुतल दहन किया गया।


 

शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी 1 के अध्यक्ष राजेष खान, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गोला का मंदिर के अध्यक्ष सुनील श्रीवास पप्पू, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी राम मंदिर के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने अपने-अपने क्षेत्रो में वार्ड स्तर पर जनसंम्पर्क करते हुए हस्ताक्षर फाॅर्म भरवाए जिसमें नागरिको ने कांग्रेस के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा बढ़ाई गई मंहगाई के खिलाफ हम साथ रहेंगे। तदपष्चात वार्ड क्र. 1, 18 व 34 में भाजपा सरकार के पुतले दहन किए गए।

 


शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी 1 के अध्यक्ष राजेष खान, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गोला का मंदिर के अध्यक्ष सुनील श्रीवास पप्पू, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी राम मंदिर के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहा कि 2020 में सत्ता हथियाने के बाद भाजपा ने अगर कोरोना रोकने के उपाए किए होते तो आज लाॅकडाउन लगाने की नौबत नही आती। कोरोना की आड़ में भाजपा ने रसोई गैस डीजल, पेट्रोल की मूल्य वृद्धि करके हर घर परिवार और गरीब वर्ग के सामने दो जून की रोटी कमाने खाने का संकट पैदा कर दिया है, आज सब्जीयां, दाले, आटा चावल के दामों ने गरीब वर्ग के बच्चो से निवाला छीन लिया है, कांग्रेस जनता के हितो की लड़ाई के लिये सड़को पर आकर भाजपा को बेनकाब करेगी। 36 घंटे का लाॅकडाउन करके प्रदेष सरकार व्यापार दुकानदारी चैपट करेगी, खाने की वस्तुंए फिर मंहगी करेगी, रोजमर्रा का सामान बेचने वालो के सामने बच्चो के लिये रोजी रोटी की व्यवस्था करने में परेषानी आएगी, जो जनता के साथ अन्याय है।

 


आंदोलन में कार्यवाहक अध्यक्ष वीर सिंह तौमर, जेएच जाफरी, सरमन राय, सेवादल के पूर्व अध्यक्ष हमीद खां उस्मानी, शत्रुघन पप्पन यादव, पूर्व पार्षद बाबूलाल चैरसिया, आई.टी सेल अध्यक्ष तरूण यादव, नाजिम खान, संजीव दीक्षित, भरत शर्मा, गोविंद दास अग्रवाल, राजू राय, दलवीर बोहरे, मुकेष चैरसिया, शहबाज खान, पुष्पेन्द्र तौमर, गोपाल सोलंकी, तारिक खान, राकेष मोदी, पिंटू शाक्यवार, श्रीमती रानी शर्मा, पल्लव शर्मा, शकील मंसूरी, देवेन्द्र पाल, महेष धनोलिया, रवि माहोर, अंजना चोहान, प्रफूल सिंह कोरव, भीम यादव, जितेन्द्र यादव, अलकार गुर्जर, आलोक कुषवाह, डाॅ. षिवरतन सिंह तौमर, रामू श्रीवास, गोरव तिवारी, रामबाबू श्रीवास, रामदास सिंह राजावत, राजेष शर्मा, हितेन्द्र सिंह यादव, फरीद खान, लायक राम माहोर, वीके माहोर, रामबाबू, योगेष श्रीवास, भानू प्रताप सिंह गुर्जर, आषुतोष कंसाना, सोमिल, गीता शर्मा, संतोष तोमर, राघवेन्द्रतोमर, गिर्राज शर्मा, कल्लू तोमर, सरनाम श्रीवास, देवेन्द्र पाल, सुरेन्द्र चैहान, आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं