Header Ads

test

सिटी पुलिस ने सिंधिया चैराहे पर वाहनों का चैकिंग अभियान चला की कार्यवाही

बिना मास्क, दस्तावेजों की जांच तथा नाबालिक बने ड्राईवरों को पुलिस ने पकड़ा।



डबरा(सिटी):-



 शहर में लगातार बड़ी चोरी की वारदातों को मद्दे नजर पुलिस प्रशासन ने अब करवट ली है और लगातार कोरोना कहर में चल रहे रोको टोको अभियान के तहत् वाहनों की भी सघन चैकिंग का अभियान चलाकर प्रतिदिन मुख्य चैराहों पर कार्यवाही को अंजाम देकर गाइडलाइन का पालन ना करने और बिना दस्तावेजों के वाहन चलाना तथा नाबालिक ड्राईवरों पर भी अपनी कमर कस ली है और इनके खिलाफ चालान काट जुर्माना वसूलने तथा नाबालिकों के परिजनों को थाने बुलाकर हिदायत के बाद छोड़े जाने की खास कार्यवाही पुलिस की देखी जा रही है।


     ज्ञात है कि कोरोना संक्रमण के बड़े खतरे के बाद लोगों से कोविड की गाइडलाइन का पालन कराना अब जरूरी हो गया है जिसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में रोको टोको अभियान की शुरूआत की गई इसके तहत् बिना मास्क वाले लोगों को रोककर चालानी कार्यवाही की जा रही है और साथ ही नगर के मुख्य चैराहों पर चैकिंग प्वाईंट लगाकर ऐसे लोगों पर भी कार्यवाही की जा रही है जो बिना मास्क लगाए हैं तथा गाड़ियों पर नम्बर प्लेट नहीं है या फिर गाड़ी से संबंधित वैध दस्तावेज चालक के पास नहीं है तब इनके खिलाफ चालान काटकर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की गई और नाबालिकों को पकड़कर परिजनों को हिदायत देकर छोड़े गए। 


      उक्त कार्यवाही में शनिवार में सिटी थाना प्रभारी विनायक शुक्ला के निर्देशन में उपनिरीक्षक मचलसिंह व सहायक उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने करीबन 20 अधिक वाहनों को रोककर चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूला। इस कार्यवाही में कई टमटम ई-रिक्शा वालों को पकड़ा गया जिनके टमटमों पर नम्बर प्लेट नहीं थी और टमटमों को थाना परिसर में रखवाया गया फिर चालानी कार्यवाही के बाद हिदायत देकर छोड़ा उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक मचलसिंह, सहायक उपनिरीक्षक भगवानदास सिंह, आरक्षक शुभम प्रजापति के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं