बेस कोचिंग क्लासेज पर डांस प्रतियोगिता आयोजित न्यू गोदाम बस्ती
ग्वालियर :- 14 अप्रैल
बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर बेस कोचिंग क्लासेज न्यू गोदाम बस्ती पर डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे अधिक संख्या में बच्चों ने भाग लिया और जिसमें बेस्ट डांस करने बाले प्रतिभागी को प्रथम पुरस्कार शिवान कुमारी द्वितीय पुरस्कार मुस्कान जाटव व तृतीय पुरस्कार अमृता मौर्य विजेता रहे सभी को सम्मनित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आर्टिस्ट बेताल केन बच्चों के बीच रहे बेस कोंचिंग क्लासेज के संचालक सोनू पारोली व राजकुमारी मौर्य जी ने अपना आशीर्वाद बच्चों को दिया और बतया की ऐसे ही छोटे छोटे मंच बच्चों को देखर ही बच्चों का हौसला बुलंद होता हैं ।और साथ ही बच्चों में कुछ हलक टेलेंट देखने को मिलता है साथ ही न्यू गोदाम बस्ती निवासी सोनू पारोली जी द्वारा जरुदमदो बच्चों को निशुल्क पढ़ाई की क्लासेज दी जाती है ओर साथ ही बच्चों को छोटे छोटे कार्यक्रम करगें बच्चों का हुनार को मंच तक लेकर जाने की कोजिस करते हैं ।
Post a Comment