प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्त की राशि तत्काल जारी की जाए – सांसद श्री शेजवलकर
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न
ग्वालियर 09 अप्रैल 2021/ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई।
वीडियो कान्फेंसिग के माध्यम से आयोजित बैठक में प्रधान प्रशासकीय समिति जिला पंचायत श्रीमती मनीषा भुजबल सिहं यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री शांतिशरण गौतम, विधायक प्रतिनिधि डबरा एवं ग्वालियर दक्षिण विधान सभा क्षेत्र, प्रधान प्रशासकीय समिति जनपद पंचायत भितरवार, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिहं, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री किशोर कन्याल, आयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिहं एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में गत बैठक के कार्यवाही विवरण पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) डबरा नगर पालिका क्षेत्र में कुल हितग्राहियों को जिन्हें किश्त की राशि प्रदाय की गई है। अध्यक्ष द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी डबरा को हितग्राहियों की सूची दो दिवस में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में ग्राम पंचायत चराई डांग जनपद पंचायत घाटीगांव में नवीन आंगनवाडी भवन की प्रशासकीय स्वीकृति जिला पंचायत में उपलब्ध आंगनवाडी भवन निर्माण मद से जारी करने हेतु सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्रीष्मकाल के समय पेयजल की समस्या न रहे। इसके लिए पुख्ता प्रबंध की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।
विधायक प्रतिनिधि डबरा ने बताया कि नगर परिषद पिछोर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत हितग्राहियों को प्रथम किश्त जारी की जा चुकी है। द्वितीय किश्त की राशि जारी नहीं की गई है। सांसद श्री शेजवलकर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी पिछोर को राशि जारी नहीं करने के कारण सहित जानकारी उपलब्ध कराते हुए नियमानुसार राशि जारी करने के निर्देश दिये।
नगर निगम क्षेत्र में अमृत योजना के तहत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष ने नव निर्मित पानी की टंकियों से माह अंत तक पेयजल प्रदाय करने की कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त नगर निगम ने ककेटो,पहसारी जलाशयों से आगामी सप्ताह से पानी लाने की व्यवस्था की जानकारी दी । जिसके लिए आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। अध्यक्ष द्वारा गुढी गुढा क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निराकरण के निर्देश दिये
मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी एवं एम.पी.ई.बी. के अधीक्षण यंत्री को समन्वय करते हुए विद्युत संबंधित समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना से संबंधित उप संचालक कृषि विभाग द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम ने ग्रामीण क्षेत्र में मिट्टी परीक्षण कराये जाने के विषय पर उप संचालक कृषि विभाग को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना, स्वच्छ भारत मिशन, रूरबन मिशन की नलजल योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।
Post a Comment