Header Ads

test

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र आज से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर




सीटी स्केन, एमआरआई मशीन तथा आॅक्सीजन बेड के शिलान्यास आज

दतिया, 29 अप्रैल  2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र आज 30 अप्रैल 2021 से 1 मई 2021 तक जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 30 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे भोपाल से पंजाब मेल द्वारा दतिया के लिए प्रस्थान कर अपरान्ह 2.50 बजे दतिया पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह 3.30 बजे आप दतिया स्थित श्री रावतपुरा कोविड सेन्टर में मरीजों से भेंट करेंगे। सायं 4 बजे आप मेडीकल काॅलेज दतिया में सीटी स्केन, एमआरआई मशीन तथा आॅक्सीजन बेड के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे और डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 5 बजे डबरा पहुंचेगे और स्थानीय लोगों से भेंट करेंगे।

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 1 मई 2021 को प्रातः 9.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे दतिया पहुंचेगे और शनि मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रातः 10.30 बजे आप दतिया मेडीकल काॅलेज में कोविड वार्ड में मरीजों से भेंट करेंगे। प्रातः 11 बजे आप वार्ड क्रमांक 1 एवं 3 में राहत सामग्री का वितरण करेंगे। दोपहर 12.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित)। अपरान्ह 3.30 बजे जिला अस्पताल में दतिया में कोविड वार्ड में मरीजों से भेंट करेंगे। सायं 4 बजे ग्राम उपरांय में राहत सामग्री का वितरण करेंगे। सायं 4.15 बजे ग्राम गोराघाट में राहत सामग्री का वितरण करेंगे और 4.45 बजे डबरा निवास पर पहुंचेगे। सायं 7 बजे आप डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे ग्वालियर पहुंचेगे और मेडीकल काॅलेज स्थित कोविड वार्ड में मरीजों से भेंट करेंगे। रात्रि 11.20 बजे आप मालवा एक्सप्रेस से निजामुद्दीन (नई दिल्ली) के लिए प्रस्थान कर प्रातः 4.36 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगे और एमपी भवन के लिए प्रस्थान करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं