Header Ads

test

महात्मा फुले की जयंती से डॉ. अंबेडकर की जयंती तक टीका उत्सव मनायेगी भाजपा

 


’11 से 14 अप्रैल तक चलेगा अभियान, टीकाकरण’

ग्वालियर 10 अपै्रल। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना मुक्त भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल से डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाएगी। 

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी ने बताया कि अभियान महानगर के सभी मंडलों के 60 वार्डों में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलाया जाएगा जिसके लिए जिला प्रभारी राकेश खुरासिया और सह प्रभारी मुरारी मित्तल को बनाया है ।   

श्री माखीजानी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी समाज में जागरूकता फैलाकर लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। असहायों एवं बुजुर्गों को टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाने में सहायता करें। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि टीकाकरण केंद्र पर किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

           



कोई टिप्पणी नहीं