नायब तहसीलदार आर्य ने चलाया कस्बे में रोको टोको अभियान
डबरा (पिछोर)मदन झा
विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पिछोर कस्बे मैं शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर नायब तहसीलदार बृजमोहन आर्य ने कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत रोको टोको अभियान चलाया । उक्त अभियान में नायब तहसीलदार श्री आर्य ने बिना मास्क पहने लोगों पर चालानी कार्रवाई की उक्त कार्रवाई में प्रशासन के द्वारा बिना मास के लोगों से ₹100 का जुर्माना वसूल कर चालानी कार्रवाई की गई साथ ही कार्यवाही के पश्चात लोगों को मास्क भी वितरण किए और हिदायत दी कि बिना मास्क पहने ना निकले ।
उक्त कार्रवाई में पिछोर बस स्टेण्ड पर नायब तहसीलदार ब्रजमोहन आर्य के नेतृत्व में राजस्व टीम ने करीब 50 से अधिक चालान काटे गये ।
Post a Comment