जिला चिकित्सालय की हेल्प डेस्क पर वालंटियर दे रहे हैं जानकारी
शिवपुरी, 29 अप्रैल 2021:-
जिला चिकित्सालय में लोगों की मदद के लिए कोविड-19 हेल्प डेस्क का गठन किया गया है, जिसमें जन अभियान परिषद के वालंटियर भी जन सहयोग की भावना से काम कर रहे हैं। कोरोना वालंटियर पदमा शिवहरे भी कोरोना वालंटियर के रूप में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान कर रही हैं।
जन अभियान परिषद के माध्यम से संचालित ‘‘मैं भी कोरोना वालंटियर’’ अभियान के तहत पूरे जिले में कोरोना वालंटियर चिन्हित किए गए हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीण हो या शहरी सभी जगह लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की सलाह दे रहे हैं।
जिला चिकित्सालय में कोविड हेल्प डेस्क पर पदमा शिवहरे एक वालंटियर के रूप में अपना दायित्व निभा रही हैं। यहां पदमा शिवहरे के साथ ही अन्य वालंटियर भी नियुक्त किए गए हैं जो हेल्प डेस्क पर दो घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे हैं। यही कोविड मरीजों के परिजनों को जानकारी उपलब्ध कराते हैं। मरीजों का हालचाल बताने का काम कर रहे हैं। जिससे मरीजों के परिजन चिंतित न हों।
Post a Comment