Header Ads

test

दुकानदारों व बसों संचालकों पर नायब तहसीलदार की ताबड़तोड़ कार्रवाई

डबरा(भितरवार) मदन झा


 मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के बड़ते मरीजों को मद्दे नजर रखते हुए प्रदेश में शासन प्रशासन सख्त हो गया है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 दिन पहले वर्चुअल कैबिनेट की बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था की बिना मास्क बाले व सोसल डिस्टेंस का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए किसी भी कीमत पर इनको बक्सा ना जाए कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ऐसे में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।


    इसी क्रम में ग्वालियर जिले के तहसील भितरवार में भी आए दिन कोरोना के मरीज बड़ रहे है जिसको लेकर आज शुक्रवार शाम को एक अलग ही तरह की कार्रवाई देखने को मिली भितारवार एस डी एम  अश्वनी कुमार रावत के निर्देशन में नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव व नगर परिषद सीएमओ सतीश कुमार दुबे ने नगर के करेरा तिराहा , बसोड़ी तिराहा,  बस स्टैंड, नया बस स्टैंड नगर के चारों तरफ बिना मास्क वालो पर चालानी कार्रवाई की साथ ही भितरवार नगर में दुकानदारों पर भी बिना मास्क पाए जाने पर ₹200 से ₹500 तक का चालान किया इसी के साथ शिवपुरी से ग्वालियर करेरा से ग्वालियर निकल रही बसों को रोककर बसों में बैठी सवारियों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गई इस तरह की कार्रवाई भितरवार नगर में पहली बार देखने को मिली  इस तरह की कार्यवाही से नगर की दुकानदारों में हाड़ कंप मच गया वही नायब तहसीलदार श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई निरंतर आपको भितरवार नगर में देखने को मिलेगी उक्त चलानी कार्यवाही में 10,000 से अधिक का राजस्व बसूल किया।

कोई टिप्पणी नहीं