मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मौलश्री का पौधा लगाया
ग्वालियर 10 अप्रैल 2021:-
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में मौलश्री का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक नागरिक पौधारोपण करें। यह पृथ्वी के अस्तित्व के लिए बहुत उपयोगी है।
मौलश्री का महत्व
मौलश्री एक औषधीय वृक्ष है। इसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है। इसके चमकीले हरे पत्ते वृक्ष की सुन्दर बनावट मन को मोह लेती है। सिर दर्द से परेशान व्यक्ति मोलश्री के अर्क को सिर पर लगाये तो काफी आराम होता है। घाव को सुखाने के लिए भी इसका प्रयोग होता है । मोलश्री की छाल के काढ़े में पीपल, शहद और घी मिलाकर कुछ देर तक मुख में रखने से दाँत का दर्द समाप्त हो जाता है। छाल के काढ़े में कुल्ला करने से हिलते हुये दाँत स्थिर हो जाते हैं।
Post a Comment