Header Ads

test

शहनाईयों की नहीं थमी गूंज उससे पहले ही नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त

 घटना के 1 दिन पूर्व ही मायके से ससुराल पहुंची थी वर्षा



डबरा:-मदन झा

जिसकी शादी की शहनाईयों की गूंज अभी थम ही नहीं पाई थी शादी के समय हाथों पर लगी अपने पिया के नाम की मेहंदी का रंग भी फीका नहीं हो पाया कि उससे पहले ही नवविवाहिता ने अपने जीवन का ऐसा कठोर कदम उठा लिया और अपने मायके से ससुराल पहुंच कर कमरे की चार दिवारी में फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। 


    दरअसल सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गेड़ोल में गुरुवार की शाम नवविवाहिता वर्षा पत्नी सोबरन जाटव ने अपने घर के बंद कमरे में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है जिसकी सूचना मृतिका के पति ने पुलिस को दी तो पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपनी निगरानी में लिया । पुलिस पूछताछ में मृतिका के पति ने बताया की उनकी पिछले महीने में ही शादी हुई और मृतिका अपने मायके में थी घटना के 1 दिन पूर्व ही वह लौटकर आई थी । नवविवाहिता की मौत के बाद यह गुत्थी उलझ कर रह गई है की आखिर नवविवाहिता के खुदकुशी करने का क्या कारण रहा ऐसा क्या हुआ था मायके में कि जिसके बाद मृतिका ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत में ही अंत को गले लगा लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं