Header Ads

test

हम सब को कोरोना को हराना है कोरोना से पीड़ित मरीजो के परिवारजनो के साथ खड़े रहना है: अशोक सिंह

 ग्वालियर:-


ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आजादी से पहले और आजादी के बाद कक्का डांेगर सिंह हर नागरिक के दुख दर्द में शामिल रहे है उनकी प्रेरणा और उनके द्वारा जनता की सेवा करने की प्रेरणा से ही आज हम कोरोना से पीड़ित मरीजो के परिवारजनो की सेवा में खड़े हुए हेै, दुख की घड़ी में साथ देना ही सच्ची सेवा है, यह क्रम चलता रहेगा, हम सब को कोरोना को हराना है अपने परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षित रखना है और कोरोना से पीड़ित मरीजो के परिवारजनो के साथ खड़े रहना है।

 

पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, विधायक डाॅ. सतीष सिकरवार ने कोरोना से पीड़ित मरीजो के परिवारजनो को चाय नाष्ता वितरित करते हुए कहा कि मनवता की सेवा करना कांग्रेस का कर्तव्य और फर्ज है जब भी कोई भी आपदा आई है कांग्रेस साथ खड़ी रही है, ओर आगे भी खड़ी रहेगी, कोरोना से पीड़ित मरीजो के परिवारजनो के साथ पूरा ग्वालियर खड़ा हुआ है।


कार्यक्रम में प्रेमनारायण यादव, दषरथ सिंह गुर्जर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेवरन कंसाना, प्रभूदयाल जौहरे, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर, आईटी सेल अध्यक्ष तरूण यादव, ब्लाॅक अध्यक्ष राकेष गुर्जर, कैलाष चावला, राजेष खान, अब्दुल हमीद पप्पू, संजीव दीक्षित, अवधेष कौरव, संजय फड़तरे, अतुल पवार, राजेष जाटव, गोविंद दास अग्रवाल, एनपी आर्य, चुल्लू परिहार, राजेष जाटव, गोपाल सोलंकी, नाजिम खान, सोरभ जेन, सोनू सोम, चेतन भार्गव, प्रताप राव महाडिक, तरूण कुषवाह आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं