संक्रमण की रोकथाम और महाटीकाकरण अभियान में सभी करेंगे सहयोग
क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया निर्णय
ग्वालियर 05 अप्रैल 2021
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिये शासन-प्रशासन के प्रयासों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी है। सभी के प्रयास से ही संक्रमण की रोकथाम और महाटीकाकरण अभियान को पूरा किया जा सकेगा। सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ प्रबुद्ध नागरिक भी जन जागृति के कार्य में अपनी महती भूमिका अदा करें। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में यह बात कही गई।
कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रभावी प्रबंधन करने के उद्देश्य से आयोजित क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, संत कृपाल सिंह, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, श्री मदन कुशवाह, शहरकाजी श्री अब्दुल अजीज कादिरी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री देवेश शर्मा, कैट के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव श्री प्रवीण अग्रवाल सहित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, एडीएम श्री रिंकेश वैश्य, एडीएम श्री टी एन सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में सभी से आग्रह किया कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये क्राइसेस मैनेजमेंट के सभी सदस्य अपने-अपने स्तर से कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें। समाज में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग अनिवार्यत: करने की अपील करें। उन्होंने बैठक में यह भी अपील की कि सभी धर्मों के प्रार्थना स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, यह भी धर्मगुरू अपने स्तर से प्रबंधन करें। पूजा स्थलों पर निर्धारित संख्या से अधिक लोग एक समय में न जाएँ और जो जाएँ वह लोग भी मास्क अवश्य पहनें, इसका भी प्रबंधन किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी अपील की कि कोविड की रोकथाम के लिये लगाए जा रहे टीकाकरण अभियान में भी सभी लोग सहयोग करें। 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग निर्धारित केन्द्रों पर पहुँचकर टीकाकरण कराएँ, इसकी अपील भी जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और धर्मगुरू अपने स्तर से करें, ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करा सकें।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रशासन स्तर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हों, इसके लिये शासकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों से भी संपर्क कर व्यवस्थायें पुख्ता की गई हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित अधिकतर लोग होम क्वारंटाइन होकर उपचार करा रहे हैं। ऐसे लोगों को भी समय पर दवा उपलब्ध हो, इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने बैठक में कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम की जवाबदारी केवल सरकार की ही नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग की है। हम सबको अपने-अपने स्तर से जन जागृति के लिये प्रयास करना चाहिए। राजनैतिक दल अथवा सामाजिक संस्थायें और धार्मिक संस्थायें भी इस प्रकोप से निपटने के लिये बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी करें, इसका हम सब लोग प्रयास करें तो कोविड जैसी महामारी से हम निपट सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि मैं स्वयं और मेरे साथियों से भी कोविड संक्रमण से निपटने के लिये जन जागृति के कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी करूँगा।
भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी ने कोविड संक्रमण के दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों को भी बंद करने तथा छात्र-छात्राओं को आने से प्रतिबंधित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई हो, इस पर जोर दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिये जन जागरूकता और अधिक से अधिक टीकाकरण के लिये लोगों को प्रोत्साहित करने का कार्य हम सबको करना चाहिए।
बैठक में पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, श्री मदन कुशवाह, भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, कैट के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्री देवेश शर्मा और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव श्री प्रवीण अग्रवाल ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रति रविवार लॉकडाउन को देखते हुए व्यवसायिक प्रतिष्ठान साप्ताहिक अवकाश के दिन दुकानें खोल सकेंगे। सप्ताह में एक दिन रविवार को ही सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
बैठक में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं ने भी धर्मस्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की बात कही। इसके साथ ही सभी लोगों को मास्क पहनकर ही धर्मस्थलों पर प्रवेश दिया जाए, इस पर सहमति जताई।
Post a Comment