Header Ads

test

एसडीएम शिवपुरी ने दुकानों का निरीक्षण कर चालानी कार्यवाही की

 


शिवपुरी, 07 अप्रैल 2021

 कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में कोरोना वायरस के जिले में संक्रमण को रोकने एवं बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज एसडीएम शिवपुरी श्री अरविंद बाजपेयी ने शहर के बाजार का भ्रमण कर दुकानों का निरीक्षण किया और चालान की कार्यवाही भी की।


एसडीएम शिवपुरी श्री बाजपेयी ने दुकानों को समझाईस दी कि कोविड-19 के तहत शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाली गाइडलाइन के नियमों का पालन करें। सबको मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई। दुकानदारों को भी आगाह किया गया कि जिस दुकानदार द्वारा बगैर मास्क लगाए, बिना सुरक्षित दूरी और बिना सेनेटाइजर के इंतजाम के कारोबार किया जाएगा उसकी दुकान सील्ड कर दी जाएगी। इस दौरान टीम के सदस्य भी उनके साथ थे।

कोई टिप्पणी नहीं