शादी एवं कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराए जाने हेतु दल गठित,
करैरा (शिवपुरी):-
अनु विभागीय दंडाधिकारी करेरा अंकुर रवि गुप्ता ने जिला कलेक्टर के आदेश के क्रम में शादी एवं अन्य कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराए जाने हेतु दल गठित किया है। उसमें करेरा क्षेत्र के लिए नगरीय क्षेत्र में नोडल अधिकारी तहसीलदार जी एस बैरवा व ग्रामीण क्षेत्र में सी ईओ मनीषा चतुर्वेदी को नियुक्त किया है। नगरीय क्षेत्र में गठित दल में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं उप निरीक्षक पुलिस तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए पंचायत निरीक्षक, संबंधित हल्के का पटवारी व ग्राम सचिव, संबंधित थाने का उपनिरीक्षक को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी कर्मचारी नगरीय क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 के पालन कराने के संबंध में अनुमति प्राप्त एवं बिना अनुमति प्राप्त कार्यक्रमों की समय-समय पर वीडियोग्राफी कराएंगे एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर धारा 188 आईपीसी के तहत अपराध भी दर्ज कराएंगे
Post a Comment