पूर्व मंत्री पवैया के पिताश्री ठा. बलबंत सिंह का देहावसान
ग्वालियर 20अप्रैल:-
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया के पिताश्री का गत रात आकस्मिक देहावसान हो गया ।
श्री पवैया के पिताश्री व चीनौर ठिकाने के मुखिया ठाकुर बलवंत सिंह जू का गत रात्रि गृह ग्राम चीनौर में देहावसान हुआ वे 91 वर्ष के थे तथा किशोरावस्था में स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए परंतु स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का प्रमाण पत्र बनवाने से इनकार कर दिया ।
वे विनोबा भावे से प्रभावित थे तत्पश्चात 90 के कारसेवा आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की । उनका अंतिम संस्कार पैतृक ग्राम चीनौर में आज किया गया ।
उनके जेष्ठ पुत्र जयभान सिंह पवैया ने मुखाग्नि दी । उनके पांच पुत्र व भरा पूरा परिवार है ।
Post a Comment