निगम ने कचरा डालते हुए वाहन को पकड़ा, परिवार हॉस्पिटल को नोटिस जारी
परिवार हॉस्पिटल के वाहन द्वारा डाला जा रहा था कैंसर पहाड़ी पर बायोमेडिकल कचरा
ग्वालियर:-
कैंसर पहाड़ी पर बायो मेडिकल वेस्ट खुले में फेंकने की शिकायत के चलते आज बुधवार को निगम के अमले द्वारा निजी वाहन को कचरा फेंकते हुए पकड़ा तथा वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि परिवार हॉस्पिटल का कचरा व यहां फेंकने आता है। इसको लेकर नगर निगम द्वारा परिवार हॉस्पिटल के खिलाफ नोटिस जारी किया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बताया कि कोविड मरीजों के द्वारा निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट से कोई दूसरा व्यक्ति संक्रमित ना हो इसलिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा विशेष वाहनों से शहर में होम क्वॉरेंटाइन कोविड मरीजों के घर से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट एकत्रित कराया जाकर लैंडफिल साइट पर उसका वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोजल किया जाता है। वहीं हॉस्पिटलों से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट को निजी एजेंसी के माध्यम से एकत्र कराया जाकर कचरे का डिस्पोजल किया जाता है।
इसी बीच कैंसर पहाड़ी पर बायो मेडिकल वेस्ट खुले में फेंकने की शिकायत मिली, जिसको लेकर निगम अमला सतर्क हुआ और आज जब नगर निगम का बायोमेडिकल वेस्ट वाहन केदारपुर प्लांट से लौट रहा था, तो ड्राइवर वहेल्पर द्वारा एक निजी वाहन को कैंसर पहाड़ी क्षेत्र में बायो मेडिकल वेस्ट फेंकते हुए देखा गया , जब नगर निगम कर्मचारियों द्वारा ड्राइवर से पूछा गया तो ड्राइवर द्वारा परिवार हॉस्पिटल से लाया गया कचरा बताया गया ।
उक्त मामले में निगम द्वारा परिवार हॉस्पिटल प्रबंधन को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment