शराब के नशे में भाई की पत्नि के साथ गालीगलोज कर की मारपीट, मामला दर्ज
डबरा (आंतरी)मदन झा
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिकरोदा निवासी महिला के साथ उसके परिवार के ही एक युवक ने शराब के नशें मे अश्लील गालियां देकर मारपीट कर दी और विरोध करने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी है। तब पीड़िता पुलिस थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाकर उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरियादिका पूजा पत्नि नरेश करन उम्र 26 वर्ष ने गुरूवार को थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ बीते बुधवार को फरियादिका के ताऊ ससुर का लड़का बंटी करन शराब के नशे की हालत में फरियादिका के घर में घुसा और अश्लील गालियां देकर मारपीट कर दी एवं जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी भी आरोपी ने दी है। जिसकी शिकायत फरियादिका ने थाने पहुंचकर की और फरियादिका की शिकायत पर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 323,294,506 के तहत् मामला दर्ज कर लिया है।
Post a Comment