नौजवान के साथ रंजिषन को लेकर तीन ने मिलकर की मारपीट, मामला दर्ज
डबरा (हस्तिनापुर):-मदन झा
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कृपालपुर में बीते मंगलवार भाई दौज के दिन फरियादी पवन पुत्र निहालसिंह जाटव उम्र 24 वर्ष के साथ शिवराज जाटव, नेमीचंद जाटव व अशोक ने एकराय होकर अश्लील गालियां देकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। तब पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंचकर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
Post a Comment