जब गरीब ने कहा आपने कोरोना से बचा लिया साहब हमारे पास मॉस्क के पैसे नहीं थे
ग्वालियर 13 अप्रैल 2021/
जब एक गरीब को मॉस्क दिया गया,तो वह भावुक होकर बोला कि आपने कोरोना से बचा लिया साहब, हमारे पास तो मॉस्क के लिये भी पैसे नहीं हैं।
महाकाली मेडिकल पर गुड़ी पड़वा हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर टीकाकरण महोत्सव के तहत मॉस्क वितरण का आयोजन किया गया। साथ ही कोरोना की वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में हैप्पीनेस एंड अवेयरनेस मिशन क्लब की ओर से किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज व मेडिकल टीचर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल उपस्थित रहे। मिशन क्लब उपाध्यक्ष हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के शासकीय अधिवक्ता श्री जीतेश शर्मा ने बताया कि 374 मॉस्क का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को वैक्सिनेशन के लिये प्रेरित भी किया गया। गरीब ठेले वालों को उनके स्थान पर ही मॉस्क देने समाजसेवी गए।
इस अवसर पर क्लब सचिव अधिवक्ता श्री आरके जोशी, अधिवक्ता श्री रोहन शर्मा,अधिवक्ता नीतेश शर्मा, समाजसेवी श्री शशांक दंडोतिया ने भी लोगों को जागरूक किया । क्लब अध्य्क्ष श्री अंशुमान शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।
Post a Comment