Header Ads

test

मानस भवन में शुरू हुआ कोरोना जांच केंद्र

शिवपुरी, 22 अप्रैल 2021:-


जिले के नागरिकों को कोरोना की जांच के लिए परेशान ना होना पड़े इसलिए उनकी सुविधा को देखते हुए मानस भवन में कोरोना जांच केंद्र शुरू किया गया है। जहां कोरोना की जांच शुरू हो गई है। इससे पहले कोरोना की जांच के लिए सभी नागरिक अस्पताल में पहुंच रहे थे जिसके कारण वहां लोगों की संख्या भी अधिक हो जाती थी। अभी कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में भी समूह के सदस्यों द्वारा इस विषय पर चर्चा की गई। 


जांच के लिए अस्पताल में भीड़ ना लगे और नागरिकों को कोई समस्या ना हो इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने मानस भवन में जांच के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए। उनके निर्देशानुसार मानस भवन में कोरोना जांच केंद्र बनाया गया है, जहां चिकित्सकों और स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। गुरुवार को एसडीएम श्री अरविंद बाजपेई और डॉ चौहान ने भी मानस भवन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाएं देखीं।


कोई टिप्पणी नहीं