Header Ads

test

45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 77 लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया

 ग्राम पंचायत छिदगांव तमोली में


 हरदा :- (अनिल) ग्राम पंचायत छिदगांव तमोली में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु टीकाकरण किया गया जिसमे 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगो को डॉक्टर निखलेश चौधरी एनम सावित्री तिग्गा द्वारा कोविड वेक्सिन का पहला डोज लगाया गया जिसमे 77 लोगो को कोरोना टीका लगा इस दौरान दो गज की दूरी एंव हाथ सेनीटाइज,शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए टीकाकरण किया गया जिसमे बलराम राजपूत शिवदान राजपूत नारायण राजपूत का सहयोग रहा इस मौके पर सरपंच राजन्ति बाई  कलम सचिव गणेश बाँके उपसरपंच मुकेश बागरे सा सचिव निशा रामकुचे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रक्षा ढोके कमला मालवीय मोनिका मालवीय राजकुमारी बिलारे रेखा उईके उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं