41 वर्ष भाजपा के सेवा और समर्पण के साक्षी हैं- शेजवलकर
भाजपा का प्राण विचारधारा और असली ताकत कार्यकर्ता है -पवैया
(स्थापना दिवस पर कहा - यह वंश ,जाति और नेताओं से चलने वाली पार्टी नही)
(भाजपा का स्थापना दिवस सभी मंडलों में मनाया गया)
ग्वालियर 06 अपै्रल। भारतीय जनता पार्टी का 41 वां स्थापना दिवस मंगलवार को पूरे जिले में मनाया गया। भाजपा नेताओं एव बूथ अध्यक्षों ने वार्डों एवं मतदान केंद्रों पर ध्वज फहराए तथा पार्टी के महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। उसके साथ ही वीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं राष्टीय अध्यक्ष श्री जीपी नड्डा जी का उद्बोधन सुना। इस बार पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि कोरोना महामारी को देखते हुए कहीं भी भीड एकत्र नहीं होने दी गयी और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।
वीर दुर्गादास राठौर मंडल के 7 वार्डों में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित हुए। वार्ड 16 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महाराष्ट्र के सह प्रभारी व पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा में राख से भी उठकर खड़े होने की ताकत है क्योंकि उसका प्राण विचारधारा और असली शक्ति असंख्य समर्पित कार्यकर्ता हैं। ग्वालियर की धरती को यह गौरव प्राप्त है कि यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय के मुख से संसार को “ एकात्म मानव वाद “ का नया विचार मिला और अटल जी जैसा वैश्विक नेता इसकी गोद में खेला। उन्होंने कहा कि भाजपा में सामान्य परिवार से आए अटल जी से लेकर नरेंद्र मोदी तक करिश्माई नेता दिए पर उन्होंने भी स्वयं को कार्यकर्ता ही माना । क्योंकि यह वंश, जाति या किसी नेता पर आधारित संघटन नहीं है , 1984 में 2 सीटें लाने वाली पार्टी 300 पार जाने का रहस्य भी यही है । उन्होंने कहा कि यहाँ बेशर्त समर्पण करने वाला ही श्रेष्ठ कार्यकर्ता माना जाता है । 370 उन्मूलन, श्रीराम मंदिर और सीएए जैसे क्रांतिकारी फैसलों ने हमारे पूर्वजों के स्वप्न पूरे किए हैं । कोरोना के विपत्तिकाल में हमारे सेवा कार्य हमें अन्य दलों से अलग पहिचान देते हैं । इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉक्टर हरिमोहन पुरोहित ने पार्टी के इतिहास और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में दुर्गदास मंडल के अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा, पार्षद संतोष भारतीय,रूपेन्द्र चैहान, नीरज सिकरवार, राहुल भदोरिया, महेंद्र बैस , आदि उपस्थित थे।
स्वामी रामकृष्ण मंडल के 8 वार्डों में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित हुए। वार्ड 60 का कार्यक्रम जनकपुरी वाटिका में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मौजूद थे।
इस अवसर पर श्री शेजवलकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज अपना 41वां स्थापना दिवस मना रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी को भाजपा स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई। पार्टी के गौरवशाली यात्रा के आज 41 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ये 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा और समर्पण के साथ कोई पार्टी कैसे काम करती है और सामान्य कार्यकर्ता का तप और त्याग किसी भी दल को कहां से कहां पहुंचा सकता है।
वीर दुर्गादास राठौर मंडल के वार्ड क्रमांक 17 में के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘तेरा वैभव अमर रहे माँ...हम दिन चार रहे न रहे’ इसी भाव से समर्पित भाजपा के लाखों कार्यकर्ता देश में कार्यरत है।भाजपा के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएँ.....।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामबरन गुर्जर, मंडल अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, जिले के सह प्रभारी दारा सिंह सेंगर, योगेन्द्र तोमर, मायाराम तोमर, बालवीर तोमर, रामसेवक तोमर, प्रकाश कोली, मनोज सिकरवार समस्त कार्यकर्ता गण वार्ड के संयोजक वार्ड के प्रभारी उपस्थित रहे।
वीर दुर्गादास मंडल के वार्ड 08 का कार्यक्रम चार शहर का नाका स्थित विद्या विहार स्कूल में संपन्न हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री जयप्रकाश राजौरिया उपस्थित थे। इस अवसर पर सोनू शिवहरे, भगवानदास राठौर, डॉ बलवीर नरवरिया, रामदास राठौर आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। वार्ड 07 का आयोजन सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष राकेश खुरासिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर वार्ड संयोजक वीरेन्द्र सिकरवार, प्रभारी डॉ दयाराम पाल, रघुराज भदौरिया, ब्रजकिशोर शर्मा, अरुण राजपूत आदि उपस्थित थे। वार्ड 11 का आयोजन घोसपुरा स्थित किरार धर्मशाला में हुआ जिसमे मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता मोहन विटवेकर उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंडल प्रभारी नरेंद्र राजपूत, वार्ड प्रभारी गुड्डू रत्नाकर, हितेश सिंघल, पवन राजपूत, बृजनंदन गुप्ता, ज्ञान प्रकाश गर्ग आदि उपस्थित रहे। वार्ड 12 का आयोजन लाइन नंबर-10 में संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष कनवर मंगलानी उपस्थित थे। इस अवसर पर कमल वर्मा, रामू जादौन, मनोज तोमर, श्याम तोमर सहित समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। तथा वार्ड 15 का आयोजन गदाईपुरा स्थित आरसी स्कूल में संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि आरके गुप्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर संतोष यादव, बबलू सोनी, मंगल आर्य, ब्रहम दत्त राजपूत सहित आदि कार्यकर्तागण मौजूद थे।
रामकृष्ण मंडल के वार्ड 21 का कार्यक्रम नारायण बिहार में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनमोहन पाठक, वार्ड 22 का कार्यक्रम नेहरू पार्क में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राकेश गुप्ता, वार्ड 23 का कार्यक्रम सत्तन कुशवाह जी के आॅफिस पर जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री रमेश पठारिया, वार्ड 24 का कार्यक्रम विकास अग्रवाल का निवास स्थान पर जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री ध्यानेंद्र सिंह, वार्ड 28 का कार्यक्र्रम हरवीर कंसाना वाली गली पर जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनीष राजौरिया, वार्ड 29 का कार्यक्रम 8 दुकान दर्पण काॅलोनी पर जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री जगदीश शर्मा तथा वार्ड 30 का कार्यक्रम सरस्वती नगर पार्क पर जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामनारायण दुबे उपस्थित थे।
वीर सावरकर मंडल के 5 वार्डों में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित हुए। वार्ड 58 का कार्यक्रम माधवनगर स्थित तिकोनिया पार्क में संपन्न हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्रीमती मायासिंह उपस्थित थी। इस अवसर पर उन्होंने विस्तार से संगठन की स्थापना में श्रद्धेय अटल जी और स्व. राजमाता जी की भूमिका के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने वर्तमान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे में बताया। आयोजन के विशिष्ट अतिथि अशोक शर्मा जी ने स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र गुप्ता ने एवं आभार वार्ड प्रभारी नीरज शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जयंत शर्मा, विनती शर्मा, अपर्णा पाटिल, वंदना सतीश यादव, ऋतु जैन, ज्योति गुप्ता, राधा शर्मा, नेहा अभिषेक भार्गव, एस मिश्रा, राजू सेठ, पंकज पालीवाल, राकेश कंकने, रवि पांडे, दीपक पमनानी, भूरा पांडे, प्रमोद दुबे, पवन गणफुले, रामसेवक शर्मा, सुनील शर्मा, राकेश शर्मा, धीर भदौरिया, रमेश यादव, सूरज कुशवाह आदि उपस्थित थे।
इसी प्रकार वार्ड 45 का आयोजन रेडिएंट स्कूल में हुआ जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व सभापति राकेश माहौर उपस्थित थे। वार्ड 56 का आयोजन होली प्वाइंट स्कूल में हुआ जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी एडवोकेट कुलदीप दुबे, रमाकांत महते, विवेक भार्गव, मनोज शुक्ला आदि उपस्थित थे। वार्ड 57 का आयोजन ओफो की बगिया में हुआ जिसमे मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता अभिमन्यु सिंह सेंगर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जयंत शर्मा ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी भारत सिंह राजपूत, मंडल महामंत्री राजेंद्र महोबिया, द्वारिका प्रसाद, सुदामा चैहान, संतोष परिहार, रेनू साहू आदि उपस्थित रहे। तथा वार्ड 59 का आयोजन सरिता काॅन्वेंट स्कूल में संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि जिला महामंत्री शरद गौतम उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी अतिबल सिंह गुर्जर, स्वतंत्र सक्सेना, राजेंद्र गुर्जर, शैलेंद्र हेमांना सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
पं. दीनदयाल मंडल के 6 वार्डों में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित हुए। वार्ड 48 का कार्यक्रम गाढवे की गोठ पार्क में संपन्न हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सतीश बोहरे उपस्थित थे। इस अवसर पर पाताल सिंह खटीक, रियाज उद्दीन सिद्धकी, फैजल अली काजमी, चिंटू तोमर, हरीश उमरैया, राजेश वाधवानी, नारायण पिरोनिया, अमरचंद जैन, राहुल सेन, बॉबी गर्ग, सुरेश सेन, अशफाक अली आदि उपस्थित थे।
इसी प्रकार वार्ड 51 का आयोजन कुशवह मैरिज गार्डन में हुआ जिसमे मुख्य अतिथि हासानंद आहूजा उपस्थित थे। इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद कुशवाह, अन्नू भदौरिया, सुमन जादौन,मनीष माझी आदि उपस्थित थे। वार्ड 52 का आयोजन नादरिया की माता, सामुदायिक भवन में हुआ जिसमे मुख्य अतिथि सीताराम बाथम उपस्थित रहे। इस अवसर पर मोनू राणा, जनवेद चैरसिया, ममता आर्य, सुमन चैरसिया, अरुण चैहान, राजकुमार भदौरिया, नरोत्तम जादौन आदि उपस्थित थे। वार्ड 53 का आयोजन ऋषि नगर, हेमसिंह की परेड में हुआ जिसमे मुख्य अतिथि सुघर सिंह पवैया उपस्थित रहे। इस अवसर पर चेतन मंडलोई, जंडेल सिंह गुर्जर, अजय राज, रुकमणी जोशी, घनश्याम शाक्य, सगीता कटारे, पवन शिकारिया, नीरज सेन, सुरेश पहलवान, दिनेश जैन, रोहित आदि उपस्थित रहे। वार्ड 54 का आयोजन हनुमान मंदिर जवाहर काॅलोनी में संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि गोपाल गांगिल उपस्थित थे। इस अवसर पर शहनाज खान, विमला जादौन, शिवेंद्र सिंह राठौर, प्रदीप गौड़, चेतन जादौन, प्रभात चैहान, जय बंसल आदि उपस्थित रहे। तथा वार्ड 55 का आयोजन राजीव नगर टावर के पास संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विनोद शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर निर्दोष शर्मा, सफीक मामू, सत्या पवैया, मोनू सिकरवार, गोविंद परिहार आदि उपस्थित थे।
शहीद भगत सिंह मंडल के 6 वार्डों में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित हुए। वार्ड 18 का कार्यक्रम दीनदयाल नगर जिसमें मुख्य अतिथि श्री मधुसूदन सिंह भदौरिया, वार्ड 19 का कार्यक्रम संस्कार गार्डन, पिंटो पार्क जिसमें मुख्य अतिथि महेंद्र यादव, वार्ड 20 का कार्यक्रम गोवर्धान काॅलोनी, वैपरी हिल्स स्कूल जिसमें मुख्य अतिथि पप्पू बडौरी, वार्ड 25 का कार्यक्रम हरिओम काॅलोनी पार्क में जिसमें मुख्य अतिथि रामेश्वर भदौरिया, वार्ड 26 का कार्यक्रम त्यागी नगर में जिसमें मुख्य अतिथि हरीश मेवाफरोश, वार्ड 27 का कार्यक्रम शिवहरे काॅलोनी में जिसमें मुख्य अतिथि नियाज मोहम्मद उपस्थित रहे।
हेमू कालानी मंडल के 8 वार्डों में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित हुए। वार्ड 37 का कार्यक्रम गोयल वाटिका में जिसमें मुख्य अतिथि मनमोहन तिवारी, वार्ड 38 का कार्यक्रम बिजलीघर रोड पर जिसमें मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र ंिसह गुर्जर, वार्ड 39 का कार्यक्रम लोहागढ ढोलीबुआ का पुल जिसमें मुख्य अतिथि राकेश शर्मा, वार्ड 40 का कार्यक्रम राममंदिर खासगी बाजार पर जिसमें मुख्य अतिथि राजू सेंगर, वार्ड 41 का कार्यक्रम मुखर्जी भवन पर जिसमें मुख्य अतिथि श्री मदन कुशवाह, वार्ड 47 का कार्यक्रम हनुमानजी का मंदिर लकक्ड खाना पुल के पास जिसमें मुख्य अतिथि श्री अनिल चैधरी, वार्ड 49 का कार्यक्रम तुलसी गार्डन बी ब्लाॅक समाधिया काॅलोनी जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती मीना सचान तथा वार्ड 50 का कार्यक्रम नारंग बाई मंदिर के पीछे संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री दीपक शर्मा मौजूद थे।
कोटेश्वर मंडल के 7 वार्डों में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित हुए। वार्ड 01 का कार्यक्रम लक्ष्मीपुरम नटखट हनुमान मंदिर पर जिसमें मुख्य अतिथ पूर्व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, वार्ड 02 का कार्यक्रम जीडी पैलेस पर जिसमें मुख्य अतिथि श्री रविंद्र सिंह राजपूत, वार्ड 03 का कार्यक्रम ग्रीन गार्डन मंे जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरूण सिंह तोमर, वार्ड 04 का कार्यक्रम सामुदायिक भवन इंद्रा काॅलोनी में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ओमप्रकाश शेखावत, वार्ड 05 का कार्यक्रम शंकर आईटीआई डबल रोड आनंद नगर में जिसमें जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरविंद राय, वार्ड 33 का कार्यक्रम आरसी मेमोरियल स्कूल, रामदास घाटी में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महेश उमरैया तथा वार्ड 36 का कार्यक्रम सामुदायिक भवन गेंडे वाली सडक पर आयोजित हुआ जिसमंे मुख्य अतिथि के रूप में वेदप्रकाश शर्मा तथा किशन मुदगल उपस्थित थे।
रानी लक्ष्मीबाई मंडल के 7 वार्डों में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित हुए। वार्ड 06 का कार्यक्रम लधेडी में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री सतंेद्र गुप्ता, वार्ड 09 का कार्यक्रम कालू बाबा की बगिया में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक जादौन, वार्ड 10 का कार्यक्रम कोटेश्वर काॅलोनी में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री लालजी जादौन, वार्ड 13 का कार्यक्रम कोटावाला मोहल्ला जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विवेक जोशी, वार्ड 14 का कार्यक्रम नूरजगंज सेवानगर में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती समीक्षा गुप्ता, वार्ड 31 का कार्यक्रम रामलला स्कूल में तथा वार्ड 32 का कार्यक्रम रवि नगर में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जीडीए अध्यक्ष श्री अभय चैधरी मौजूद थे।
स्वामी विवेकानंद मंडल के 6 वार्डों में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित हुए। वार्ड 34 का कार्यक्रम रामबाग काॅलोनी में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, वार्ड 35 का कार्यक्रम कुशवाह मोहल्ला वावन पायगा में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक बांदिल, वार्ड 42 का कार्यक्रम जायसवाल जी का घर भाउ का बाजार में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश सोलंकी, वार्ड 43 का कार्यक्रम चिटनिस की गोठ में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, वार्ड 44 का कार्यक्रम खुर्जे वाला मोहल्ला में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश्वर राव तथा वार्ड 46 का कार्यक्रम गिर्राज जी का मंदिर माहडिक की गोठ पर जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री पारस जैन मौजूद थे।
Post a Comment