Header Ads

test

आज 27 अप्रेल को जयाआरोग्य चिकित्सालय, मुरार चिकित्सालय में कोरोना मरीजो के परिजनो को चायनाष्ता कराया जाएगा।

 ग्वालियर:-


कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कक्का डोंगर सिंह सेवा फाउंडेषन में शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अषोक सिंह के नेतृत्व में आज 27 अप्रेल को प्रात 9 बजे जयाआरोग्य चिकित्सलय में मप्र शासन के पूर्व मंत्री श्री लाखन सिंह के मुख्यातिथ्य में कोरोना पीडित मरीजो के परिजनो को चायनाष्ता कराया जाएगा तदपष्चात प्रात 10 बजे मुरार चिकित्सालय में कोेरोना पीडित मरीजो के परिजनो केा चाय नाष्ता कराया जाएगा जिसमें सभी कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं