Header Ads

test

नगर निगम के 27 जोन सहित जनमित्र केन्द्रों पर भी कोविड टीका लगवाने की सुविधा

 


ग्वालियर 08 अप्रैल 2021

 ग्वालियर शहर में नगर निगम के 27 जोनल कार्यालयों  सहित जनमित्र केन्द्र मुरार, जनमित्र केन्द्र गोरखी (ओल्ड कलेक्ट्रेट ) लश्कर में  कोविड -19 से बचाव  के लिए 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों का प्रात: 9 बजे से नि:शुल्क टीकाकरण किया जायेगा।  साथ ही  पूर्व में चिन्हित शासकीय अस्पतालों में एवं प्राईवेट नर्सिंग होमों में भी टीकाकरण किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 45 से अधिक उम्र के व्यक्तियों एवं बुजुर्गों से अपील की है कि वे कोविड- 19 से बचाव के लिये कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवायें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिक अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने बताया कोविड- 19 से सम्बन्धित जानकारी के लिये स्मार्ट सिटी  के कन्ट्रोल कमांड सेंटर के टोल फ्री नम्बर 1075 तथा 0751-2646605,2646606,2646607,2646608 तथा व्हंटसएप नम्बर  7089003193 पर वीडियो कॉल कर सम्पर्क  किया जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं