नगर निगम के 27 जोन सहित जनमित्र केन्द्रों पर भी कोविड टीका लगवाने की सुविधा
ग्वालियर 08 अप्रैल 2021
ग्वालियर शहर में नगर निगम के 27 जोनल कार्यालयों सहित जनमित्र केन्द्र मुरार, जनमित्र केन्द्र गोरखी (ओल्ड कलेक्ट्रेट ) लश्कर में कोविड -19 से बचाव के लिए 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों का प्रात: 9 बजे से नि:शुल्क टीकाकरण किया जायेगा। साथ ही पूर्व में चिन्हित शासकीय अस्पतालों में एवं प्राईवेट नर्सिंग होमों में भी टीकाकरण किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 45 से अधिक उम्र के व्यक्तियों एवं बुजुर्गों से अपील की है कि वे कोविड- 19 से बचाव के लिये कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवायें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिक अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने बताया कोविड- 19 से सम्बन्धित जानकारी के लिये स्मार्ट सिटी के कन्ट्रोल कमांड सेंटर के टोल फ्री नम्बर 1075 तथा 0751-2646605,2646606,2646607,2646608 तथा व्हंटसएप नम्बर 7089003193 पर वीडियो कॉल कर सम्पर्क किया जा सकता है ।
Post a Comment