26 अप्रेल को जयआरोग्य चिकित्सालय में कोरोना पीड़ित मरीजो के परिवार के सदस्यों को चाय नाष्ता उपलब्ध करांएगे: कंाग्रेस
कोरोना पीड़ित परिवारो के दुख में साथ निभांएगे
ग्वालियर 25 अप्रेल। शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष अषोक सिंह ने आज बताया कि कोरोना पीड़ित मरीजो के परिवारो के सदस्यों को जयआरोग्य चिकित्सालय में प्रातः 10.30 बजे चाय नाष्ता उपलब्ध कराया जाएगा।
शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष अषोक सिंह ने आज बताया कि कोरोना से पीड़ित मरीजो के परिवार के सदस्य दिन रात अपने कोरोना से पीड़ित सदस्य की सेवा में लगे हुए है भूख प्यास की चिंता किए बिना सेवा कर रहे हे एैसी दुख की घड़ी में कंाग्रेस एैसे पीड़ित परिवारो को चाय नाष्ता उपलब्ध कराएगी। कार्यक्रम में सोषल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना गाइड लाइन का ध्यान रखा जाएगा।
शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा ने कलेक्टर ग्वालियर , पुलिस अधीक्षक, एडीएम को पत्र भेजकर 26 अप्रेल को जयरोग्य चिकित्सालय में कंाग्रेस द्वारा कोरोना पीड़ितो परिवारजनो को चाय नाष्ता वितरण किए जाने की जानकारी भेज दी गई है।
Post a Comment