Header Ads

test

कलेक्टर कार्यालय में वित्तीण वर्ष 2021-22 हेतु किराये के वाहन प्रदाय किए जाने के लिए निविदा 20 अप्रैल तक आमंत्रित



शिवपुरी, 31 मार्च 2021

 कलेक्टर कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदारों के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में मासिक किराये पर वाहन उपलब्ध कराये जाने हेतु 01 अप्रैल से 20 अप्रैल 2021 अपराह्न 3 बजे तक मुहरबंद निविदायें कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी में आमंत्रित की गई है।

डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गरवाल ने बताया कि निविदा की शर्ते, निविदा फार्म तथा अन्य जानकारी कार्यालयीन समय में अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालय की नाजिर शाखा से प्राप्त की जा सकती है। प्राप्त निविदायें 24 अप्रैल को अपराह्न 03 बजे तक कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी के सभाकक्ष में उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त निविदा स्वीकार नहीं की जाएगी। विज्ञापन, शर्ते व आवेदन की प्रारूप इत्यादि का विवरण बेवसाईड http://shivpuri.nic.in पर एवं कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं